Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी संग सभासदों ने ई.ओ.हर्रैया से मिलकर बोर्ड की बैठक बुलाने का किया मांग

हरैया/बस्ती।आशरा आवास आवंटन व अन्य विकास कार्यों में मनमानी का आरोप लगाते हुए नगरपंचायत हर्रैया के सभासदों नें समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अनुपम मिश्र से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चयनित सभासद हों या मनोनीत सबकी उपेक्षा करते हुए विकास कार्यों में मनमानी जारी है।अधिकांश योजनाएं तो महज कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं।बीते दस माह से बोर्ड की बैठक भी नहीं बुलाया गया अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि आशरा आवास का लाटरी निकाला गया है आवंटन नहीं हुआ है जिस दिन आवंटन की प्रकृया अपनाई जायेगी जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जायेगा उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में अधिशाषी अधिकारी की कोई भूमिका नहीं है अध्यक्ष या सभासद जब भी बैठक का प्रस्ताव देंगें व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कार्य किया जायेगा।

ग्यात हो कि बीते गुरुवार को हर्रैया व बभनान नगर पंचायत के आशरा आवास के आवंटन हेतु लाटरी निकलवाने की प्रकृया हर्रैया तहसील में सम्पन्न की गई किन्तु उसमें सभासदों को आमन्त्रित नहीं किया गया जिसको लेकर सभासद आक्रोशित हैं और वो जल्द ही नगरपंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चाबन्दी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।