Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक भर्ती में सदर विधायक के भतीजे दिव्येश चतुर्वेदी का हुआ चयन, मिला नियुक्ति पत्र

संतकबीरनगर। 69000 शिक्षक भर्ती में आज 36 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों का काउंसलिंग होने के बाद चयन हुआ । संत कबीर नगर जिले में कुल 571 नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। इस शिक्षक भर्ती में खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के भतीजे दिव्येश चतुर्वेदी का भी चयन हुआ जिनको सदर विधायक जय चौबे और डीएम दिव्या मित्तल ने नियुक्ति पत्र देकर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि सदर विधायक जय चौबे के बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी के पुत्र दिव्येश चतुर्वेदी शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में रखते हुए उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती में अपना दांव आजमाया था पहले ही दाव में जिले में सबसेे कम उम्र में शिक्षक के रूप में चतुर्वेदी को यह सफलता हाथ लगी । जिसके बाद आज खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में चतुर्वेदी परिवार के आंख के तारे दिव्येश का जिले की डीएम दिव्या मित्तल खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे और राकेश सिंह बघेल ने नियुक्ति पत्र देकर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।दिव्येश चतुर्वेदी की सफलता पर चाचा सूर्या एकेडमी के निदेशक समाज सेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर चाचा राकेश चतुर्वेदी सूर्या एकेडमी की निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने इस सफलता पर बधाई दी ।