Breaking News

स्थगन आदेश के बावजूद कोतवाली पुलिस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप

-पिता कोतवाली में, बेटे ने लगायी न्याय की गुहार

बस्ती । न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद कोतवाली थाना क्षेत्र के भद्रेश्वरनाथ गांव में पुलिस संरक्षण में जबरिया निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध मंें उप जिलाधिकारी सदर ने भी शहर कोतवाल को निर्माण कार्य रोके जाने का निर्देश दिया इसके बावजूद पुलिस निर्देशों को मानने से इंकार कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के भद्रेश्वरनाथ निवासी दशरथ पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर ने कोतवाली पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि जमीन को लेकर गांव के हरि प्रसाद पुत्र स्वगीय शीतला प्रसाद से मुकदमा चल रहा है जो विचाराधीन है। न्यायालय ने स्थगन आदेश भी रखा है इसके बावूजद हरि प्रसाद कोतवाली पुलिस को अपने पक्ष में करके जबरिया मकान निर्माण कराने की कोशिश कर रहे हैं।


भद्रेश्वरनाथ निवासी दशरथ पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर ने उच्चाधिकारियों सेे न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि कोतवाली पुलिस उन्हें कोतवाली में ले गई है और विपक्षी निरन्तर मकान का निर्माण करा रहे हैं। पुलिस न्यायालय और उप जिलाधिकारी सदर के आदेश को भी मानने संे इंकार कर रही है। दशरथ के पुत्र प्रिन्स गोस्वामी ने मांग किया कि अवैध निर्माण रोके जाने के साथ ही उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा भी कराया जाय। दबंग विपक्षी पुलिस से मिलकर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Check Also

स्कूल बंद हुये तो शिक्षा से वंचित हो जायेंगे गरीबों के बच्चे- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक …