Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नए सत्र के लिए तैयार हुआ सूर्या इंटरनेशनल स्कूल, 2 जुलाई से प्रारंभ होगा नया सत्र

संतकबीरनगर– जनपद मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत होने वाली है, जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने अभी से ही कमर कस ली है। विद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, नए सत्र मे नौनिहाल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आज विद्यालय में हाईटेक सुविधाओं से लैस भव्य शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ रंग रोधन बेहतर वॉल पेंटिंग एसी से और प्रोजेक्टर सहित सभी सुविधाओं से लैस फीता कमरों का फीता काटते हुए सभी कमरों का उद्घाटन किया। दीपप्रज्वलन करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हाईटेक कमरों का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरा केंपस दुल्हन की तरह सजाया गया था छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए विद्यालय परिवार पूरी तरीके से तत्पर है, जल्द ही विद्यालय में हाईटेक और डिजिटल लाइब्रेरी छात्र-छात्राओं को समर्पित किया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार में अभी से ही काम शुरू कर दिया है, आगामी 2 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत शुरू हो रही है। विद्यालय के एमडी डॉ.उदय ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है जल्द से जल्द विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर ले जिससे वह आगामी कक्षाओं में प्रवेश कर अपने पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित कर सकें। दसवीं में पास 11वीं प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में विद्यालय परिवार निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा।