Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हाईटेक सुविधाओं के साथ 2 जुलाई से गुलजार होगा सूर्या इंटरनेशनल स्कूल

संतकबीरनगर*:– जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र के लिए 2 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी अबकी बार सूर्या ग्रुप नए सत्र में और हाईटेक हो गया है , सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में इस बार छात्रों के लिए हाईटेक व्यवस्था के साथ-साथ पठन पाठन के लिए डिजिटल बोर्ड के माध्यम से प्ले वे से लेकर हाई एजुकेशन की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को कार्टून के माध्यम से और वेजिटेबल फूड को हाथों में देकर उन्हें उसके नाम व साक्षात्कार कराए जाएंगे, बच्चों के भविष्य पर विशेष ध्यान देते हुए सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि, जब बच्चे अपने अभिभावकों को छोड़कर विद्यालय में पहुंचेगे तो उन्हें कहीं से भी यह महसूस ना हो की वह कहीं घर से बाहर निकले हैं, हमारा संस्थान उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए डिजिटल बोर्ड के माध्यम से और क्लासरूम की दीवारों पर तरह-तरह के कार्टून बनाकर बच्चों को उनके अभिभावकों की तरह सरल भाषा में समझ कर उनके शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाने का कार्य करता है।
शिक्षा के क्षेत्र में पठन पाठन में कमी ना आए उसके लिए बेहतर शिक्षकों का चयन हमारी प्रथम वरीयता में शामिल है।
वही प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए पूरे जनपद में एक नया स्थान स्थापित किया है सूर्या ग्रुप के कुशल शिक्षक बेहतर शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं नए सत्र को लेकर पूरा विद्यालय परिवार तैयार है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देते हुए एक बार फिर से जनपद में टॉपर दिलाने का काम किया जाएगा दसवीं में पास 11वीं प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में विद्यालय परिवार निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा ।