Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

12 सूत्री मागों का मांग पत्र

 

बस्ती।उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एशोसिएशन बस्ती ईकाई के जिला अध्यक्ष कामरेड राकेश कुमार उपाध्याय अध्यक्षता मे सयुंक्त ट्रेंड सगंठनों के साथ के के तिवारी अध्यक्ष सीटू के अगुवाई में शास्त्री चौक निकट कचेहरी चौराहा पर सयुंक्त रूप तमाम साथी एकत्रित होकर धरने पर बैठ गये।

उप जिला अधिकारी ने स्वयं धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया जो कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापित था।

जिसमें प्रमुख मागे जैसे *श्रम कानूनों में परिवर्तन न करे,*बन्द पड़ी सरकारी फार्मास्युटिकल कम्पनियों को पुनर्जीवित किया जाये,*दवाओं के दाम कम करे एवं दवाओं को GST मुक्त किया जाये,*दवा उपकरणों एवं दवाओं की आनलाइन ब्रिक्री और प्रमोशन* तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसचिव सोनू, , आदित्य, मनीष, महेंद्र, गंगेश्वर, आशीष,अशोक अभिषेक, रमेश ,प्रतीक, सूरज,संदीप,सूर्य प्रकाश, जितेन्द्र, विनोद कुमार पांडेय, प्रमोद, मयंक, अमित, तिनेश्वर, शिव,इत्यादि शामिल रहे।