Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी, स्थापना दिवस कल

बस्ती। कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह अपना 14 स्थापना दिवस 11दिवस2023 को मना रहा है यह स्थापना दिवस विगत वर्षों से हटकर मनाया जा रहा है इस वर्ष स्थापना दिवस का थीम नव रसों पर आधारित होने के साथ उसका समाज के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा उसे बताने का प्रयास है बच्चो, युवाओं मे कैसे चैतन्यता का संचार कर उन्हें मानवीय और जीवन मूल्यों से जोड़ते हैं इसी तरह के बहुत से संदर्भों को रेखांकित करता हुआ इस वर्ष का स्थापना दिवस विशिष्ट और महत्वपूर्ण होगा।

कर्मा सेवी शैक्षणिक संस्थान समूह की सीईओ अंशु सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास किया गया है।