Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभारी थानाध्यक्ष पर मनमानी का आरोपः डीएम को सौंपा ज्ञापन, निलम्बन की मांग

बस्ती। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के युवा मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि जमीनी विवाद प्रकरण में एकतरफा मनमानी कर जबरिया मुकदमा दर्ज करा देने वाले वाल्टरगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय को निलम्बित किये जाने की मांग किया है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरा निवासी अभय प्रताप सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि उनके परिवार का गांव के ही उदयपाल सिंह और राजपाल सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। उनके पिता अशोक कुमार सिंह ने धान की फसल बोया था किन्तु विपक्षियोें के उकसावे पर पुलिस ने जबरिया फसल कटवा दिया। जब इसका विरोध किया गया तो दारोगा ने अभय प्रताप सिंह, उनके भाई अश्विनी सिंह, उनकी माता के विरूद्ध भादवि की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर दिया और अभय प्रताप सिंह को हथक़ड़ी लगाकर एस.डी.एम. न्यायालय के समक्ष पेश कहा जहां से उन्हें जमानत मिली। अभय प्रताप सिंह ने कहा है कि यह मानवाधिकार का उल्लंघन है, दबाव प्रभाव में वाल्टरगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने उन पर सरकारी पिस्टल भी लगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक पटेल, विक्रान्त प्रताप सिंह, अमित कुमार के साथ ही गांव के नागरिक शामिल रहे।