Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सम्मानजनक जीत दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है-अंकुर वर्मा

बस्ती। गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ रहे नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी के पक्ष में व्यापक समर्थन जुटाने के लिये कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सम्मानजनक जीत दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पार्टी के पदाधिकारी और हर एक कार्यकर्ता हर संभव सहयोग दे तो जीत आसान हो सकती है।

अंकुर वर्मा ने कहा कांग्रेस हमेशा शिक्षक हितों की बात करती आई है और अपने कार्यकाल में इस दिशा में हर संभव कोशिश की है। कांग्रेस की ओर से घोषित प्रत्याशी नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिक्षकों से उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली। शिक्षक आन्दोलित हैं लेकिन वर्षो से उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। उन्होने कहा मतदाताओं ने अवसर दिया तो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने के लिये आरपार का संघर्ष छेड़ेंगे और उनका हक दिलाकर रहेंगे।

पार्टी दफ्तर पर आयोजित मीटिंग को पूर्व विधायक रामजियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी, कौशल त्रिपाठी, नर्वदेश्वर शुक्ला, जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां आदि ने भी सम्बोधित किया। संदीप श्रीवास्तव, गायत्री गुप्ता, मनोज त्रिपाठी, सबीहा खातून, शेर मोहम्मद, शकुन्तला देवी, इफ्तेखार अहमद, अलीम अख्तर, पंकज द्विवेदी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, विनोद रानी आहूजा, यूसुफ अंसारी, सोमनाथ पांडे, रामकृष्ण द्विवेदी, अमर बहादुर उर्फ तप्पे बाबा, रघुनाथ चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन युवा अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने किया।