Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में मौलाना आज़ाद एवं सीनियर वर्ग में हीरालाल प्रथम

खलीलाबाद, संत कबीर नगर। समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के तहत जनपदस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सन्त कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में 9 तथा जूनियर वर्ग में 18 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित जो मॉडल बनाया था, मुख्य विकास अधिकारी ने उसकी गहनता से जानकारी ली। ज़िला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने अवलोकन के दौरान बच्चों से साथ मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत किया। जूनियर वर्ग में मौलाना आज़ाद को प्रथम, वेणी माधव बखिरा को द्वितीय तथा राजकीय बालिका खलीलाबाद को तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में हीरालाल को प्रथम, मौलाना आज़ाद को द्वितीय एवं आदर्श जनता पचपेड़वा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मॉडल का मूल्यांकन जितेंद्र कुमार,संतोष कुमार, डॉ० आराधना गोस्वामी ने किया तथा प्रधानाचार्य राजकीय बघौली निशा यादव ने परिणाम की घोषणा की तथा ज़िला समन्वयक समग्र शिक्षा धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। अन्त में प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मुद्दस्सिर खां एवं शोएब अहमद सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर डॉ० सबीहा मुम्ताज, वीरेंद्र उपाध्याय, गिरिजानंद यादव, अतिकुल्लाह खां, जय प्रकाश, विजय यादव, मो० उमर सिद्दीकी, कमालुद्दीन, अब्दुल हक खाँ, विवेकानंद यादव, कलीमुल्लाह प्रथम, मोइज़ अंसारी, क़ाज़ी साकिब, मो० अकील, नदीम अहमद खाँ, कलीमुल्लाह द्वितीय, मो० ताहिर अंसारी, धर्मेंद्र प्रताप यादव, सदरे आलम, फुज़ैल अख्तर, रूबीना एवं समस्त कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे।