Breaking News

डॉक्टर दिवस पर इनरव्हील क्लब ऑफ बस्ती मिडटाउन ने किया अपोलो क्लीनिक के चिकित्सकों का सम्मान

बस्ती। डॉक्टर दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ बस्ती मिडटाउन ने नव-निर्मित अपोलो क्लीनिक में पहुँचकर वहाँ के चिकित्सकों एवं दंत चिकित्सकों (Physicians & Dental Doctors) का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए गरिमापूर्वक सम्मान किया।

क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने डॉक्टर्स को पौधे का गमला भेंट कर उनके समर्पित सेवा कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस विशेष अवसर पर क्लब द्वारा क्लिनिक परिसर में पौधरोपण (Plantation) भी किया गया। साथ ही, इनरव्हील ब्रांडिंग के माध्यम से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि इनरव्हील क्लब क्या है और समाज सेवा में इसकी क्या भूमिका है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में सचिव श्रीमती साधना गोयल सहित क्लब की सक्रिय सदस्याएं — तुलिका, दीपिका, चंदा, कला, कमल, सरिता, पारुल, रिंकी, अभा, कृष्णा, शालिनी और शिवांगी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सभी उपस्थित डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने इस उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और क्लब के सामाजिक योगदान की सराहना की।

Check Also

राज्यपाल के दो अगस्त को संभावित दौरे की तैयारियां शुरू

बस्ती।कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर दो अगस्त को राज्यपाल के संभावित दौरे की सूचना पर …