Breaking News

राजन एकेडमी के कैम्पस में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

बस्ती। शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नाथनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजन इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी का जन्मदिन मंगलवार 1 जुलाई 2025 को भव्य उत्सव के साथ मनाया गया। सुबह से ही सोशल मीडिया और उनके पैतृक आवास पर बधाइयों का तांता लगा रहा, जो उनके सामाजिक प्रभाव और लोकप्रियता को दर्शाता है। आयोजन राजन इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में आयोजित हुआ। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ केक काटा और फूलों के गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी। इसी क्रम में लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में जन्मदिन मनाया गया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना की। सुबह उनके पैतृक आवास पर सैकड़ों शुभचिंतकों ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी।

गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट किया, वहीं खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने भी अपने अजीज अनुज को शुभकामनाएं दीं।

बस्ती और संतकबीरनगर के हजारों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में युवा नेता निहालचंद पाण्डेय आशीष शुक्ला दिलीप कुमार पांडेय, संजय द्विवेदी,बलराम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। राकेश चतुर्वेदी बस्ती मंडल के युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं, जिन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके जन्मदिन ने न केवल उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। यह आयोजन उनके नेतृत्व और समर्पण को एक बार फिर रेखांकित करता है, जो उन्हें क्षेत्र में सम्मानित व्यक्तित्व बनाता है।

Check Also

कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती में डा. एस.के. तोमर नें नए अध्यक्ष का ग्रहण किया कार्यभार

बस्ती: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान …