Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

बलराम यादव के नेतृत्व मे युवा समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का हुआ भव्य स्वागत

,संतकबीरनगर। जिले मे समाजसेवा के स्तंभ एवं सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का शुक्रवार को शिवधाम के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही युवा समाजसेवी बलराम यादव के नेतृत्व मे सैकडों युवाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । युवाओं के उत्साह और अश्व गर्जना के बीच हुआ स्वागत लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। बाद मे सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के कर्री गांव पहुंचा। जहां छठ पर्व के अवसर पर आयोजित,देवी जागरण के शुभारंभ का आयोजन था। सूर्या के एमडी डा उदय ने देवी जागरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा चतुर्वेदी ने कहा कि छठ पूजा का महापर्व समाज के युवा वर्ग को उपासना और त्याग की शिक्षा देता है। छठ माता की उपासना से समाज मे शक्ति, त्याग और तपस्या की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि कर्री और उसके आस पास के गांवों से उनके परिवार का आत्मिक रिश्ता रहा है। धर्म और भाईचारे को बढाने के लिए गांव मे जो भी कार्यक्रम भविष्य मे आयोजित होगा उसे ऐतिहासिक बनाने मे कोई भी कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। डा चतुर्वेदी ने देवी जागरण कार्यक्रम मे आयोजक मण्डल को 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन निहाल चन्द पाण्डेय ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राघवेन्द्र तिवारी, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय, बलराम यादव, दानिश खान, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, सुभाष तिवारी, राम अशीष यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।