दिल्ली,हरियाणा,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,राजस्थान सहित देशभर से अर्जी लगाने पहुँचे हजारों श्रद्धालु
-प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को झांझीरामपुरा में लगता है बालाजी महाराज का संकटमोचन दरबार
सोमवार 25 सितम्बर 2023,(ब्यूरो) महाभारतकालीन प्रसिद्व हिन्दू धार्मिक तीर्थ संकटमोचन बालाजी धाम झांझीरामपुरा में प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को बालाजी पीठाधीश्वर महंत प्रदीप दास महाराज के सानिध्य में लगने वाले संकटमोचन दरबार में दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान ,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश सहित देश भर से आए हजारों श्रद्धालु भक्तों ने बालाजी महाराज को अर्जी लगाई। बालाजी धाम पर श्रद्धालु शनिवार रात्रि से ही आना शुरू हो गए थे. दरबार का कार्यक्रम रविवार प्रातः 7:15 बजे बालाजी की मंगला आरती के साथ शुरु हो गया प्रातः10 बजे राजस्थान से आए मशहूर भजन गायकों ने बालाजी महाराज का संगीतमय श्री सुंदरकांड का अखण्ड पाठ किया इस के बाद देशभर से आये हजारों श्रद्धालु भक्तों ने बालाजी महाराज के चरणों मे अर्जी लगाई,कोई भक्त यहां संतान प्राप्ति की इच्छा लेकर आया तो कोई व्यापर में बढ़ोतरी को लेकर अर्जी लगाने आया, यहाँ आये भक्तों ने बताया कि वो पिछले सैकड़ों वर्षों से बालाजी दरबार झांझीरामपुरा से जुड़े हुए हैं और संकटमोचन बालाजी के दरबार से उन्हें अन्न-धन-संतान की प्राप्ति हुई है. दोपहर के समय भक्तों द्वारा भंडारा प्रशाद वितरण किया गया. संध्याकाल में 7:15 बजे बालाजी महाराज की महाआरती का आयोजन हुआ. गौरतलब है की प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को संकटमोचन बालाजी धाम झांझीरामपुरा में लोगो के दैहिक,दैविक,भौतिक संकटो के निवारण के लिये बालाजी पीठाधीश्वर महंत प्रदीप दास महाराज के सान्निध्य में बालाजी महाराज का संकटमोचन दरबार लगता है. जिस में देशभर से हजारों श्रद्धालु भक्त अपनी अर्जी बाबा के दरबार मे लगाने आते हैं.