Sunday, May 5, 2024
देश

*महिला पत्रकार ने सी एम विंडो के माद्यम से लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*

महिला पत्रकार के खिलाफ साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वालो के खिलाफ़ हो सख्त कानूनी कार्यवाही – सामाजिक ,मानसिक व् आर्थिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर महिला पत्रकार – महिला पत्रकार की सामाजिक प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाने व साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवा मानहानि करने वाले अपराधियो पर हो मुकदमा दर्ज। – महिला पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने व् जान से मरने की धमकी देने वाले अपराधी खुल्ला घूम रहे – महिला पत्रकार ने की *दोषियों के खिलाफ IPC की धारा 500, 503, 506, 120B के तहत उचित क़ानूनी कार्यवाही की मांग*
*- झूठे मुकदमे में फंसा महिला पत्रकार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को मिला था 50000 रुपये रिश्वत का ऑफर*
*सोनीपत/चंडीगढ़  (चंडीगढ़ ब्यूरो)* सोनीपत की वरिष्ठ महिला पत्रकार पर कुछ अपराधी प्रवृति के असामाजिक लोगो 22 /02 /2020 को सिविल लाइन थाना सोनीपत में मुकदमा संख्या 0104 मारपीट को लेकर झूठा व् निराधार साजिश के तहत दर्ज करवा दिया था। जिस पर *महिला पत्रकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत RTI -573 दिनांक 15 /06 /2020 को जवाब मांगा था जिस में सम्बंधित मुक़दमे के IO अजित सिंह ( हेड कॉन्स्टेबल थाना सिविल लाइन सोनीपत ) ने अपनी जाँच रिपोर्ट में स्पष्टतौर पर लिखा है की नवीन बंसल पुत्र रामकुमार व् इंदु बंसल पत्नी नवीन बंसल पर लगाए गए आरोपों में कोई सचाई नहीं पाई गई है।* सूचना के अधिकार अधिनियम से प्राप्त जानकारी के बाद महिला पत्रकार ने सोनीपत पुलिस अधीक्षक को एक लिखित प्रार्थना पत्र दे दोषियों के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की मांग की । *(इस प्रार्थना पत्र पर 489/ P-।। / 11-8-2020 डायरी नंबर डला है।)* परन्तु दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकार ने 26 अगस्त को दोबारा पुलिस अधीक्षक सोनीपत को एक रिमाइंडर भी दिया। लेकिन फिर भी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही हुआ। इस पडताड़ना से तंग आ कर महिला पत्रकार ने *हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम सी एम विंडो पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर पंजीकरण संख्या CMOFF/N/2020/057402 लगा है।* महिला पत्रकार इन्दु बंसल ने बताया कि मेरे व मेरे पति के खिलाफ साजिस के तहत यह घ्रणित झूठा मुकदमा समझौते का दबाव बनाने की नियत से आशीष पांचाल पुत्र मुकेश पांचाल निवासी गांव नांगल खुर्द जिला सोनीपत व् आशीष के पिता मुकेश पांचाल निवासी गांव नांगल खुर्द जिला सोनीपत ने अपने मित्र हिमांशु कौशिक के साथ मिली भगत करके हमारे खिलाफ दर्ज कराया था। जो पुलिस जांच में झूठा पाया गया। महिला पत्रकार ने बताया कि इन अपराधियो पर पहले से ही कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है । ओर मेरे ऊपर समझौते का दबाव बनाने की नीयत से इन्हों ने यह साज़िश मेरे ऊपर रची थी। *गौरतलब है कि महिला पत्रकार के साथ धोखा धड़ी के आरोप मै प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर गठित SIT की जांच के बाद इन दोषियान के खिलाफ सिटी थाना शहर सोनीपत मे IPC की धरा 406 , 420 ,467 ,468 ,471 के तहत मुकदमा संख्या 0001 दिनांक 02 /01 /2020 से दर्ज है* जिसमे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय सोनीपत से इन दोषियों की अग्रिम जमानत याचिका भी ख़ारिज हो चुकी है जिसमे आज तक भी इन दोषियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है । महिला पत्रकार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि इन दोषियान द्वारा साजिस के तहत हमारे ऊपर किये गए इस झूठे मुक़दमे के कारण मै और मेरा परिवार सामाजिक,मानसिक,आर्थिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है। – अब देखना यह होगा कि सोनीपत की एक सम्माननीय महिला पत्रकार पर दोषियों द्वारा किये गए इस झूठे मुक़दमे के कारण महिला पत्रकार व उस के परिवार की जो मान हानि हुई है ओर इन दोषियों द्वारा बार – बार महिला पत्रकार व उस के परिवार को झूठे मुक़दमे में फ़साने व् जान से मरने की जो धमकिया दि गई जिस पर सोनोपत पुलिस अपराधियों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नही कर रही उस पर प्रदेश के मुखिया क्या कार्यवाही करते है। *महिला पत्रकार ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि इस मुक़दमे के जांच अधिकारी अजित सिंह ने महिला पत्रकार को बताया था की इस झूठे मुक़दमे मे फसा कर महिला पत्रकार की गिरफ़्तारी के लिए अजित सिंह को दोषियों ने 50000 रुपए की रिश्वत की ऑफर भी की थी।*
महिला पत्रकार ने *हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज* से भी इस मामले में ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ताकि महिला पत्रकार को पडताड़ना देने वाले *दोषियान आशीष पांचाल, मुकेश पांचाल,हिमांशु कौशिक निवासीगण गांव नांगल खुर्द जिला सोनीपत* के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो सके और महिला पत्रकार को न्याय मिल सके।