Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

सभी सुविधाओं से लैस रीडर्स जोन लाइब्रेरी स्टडी पॉइंट का हुआ भव्य शुभारंभ

संतकबीरनगर:- खलीलाबाद शहर को बेहतर शिक्षा के माध्यम से जोड़ने के लिए खलीलाबाद के नेदुला में रीडर्स ज़ोन लाइब्रेरी स्टडी प्वाइंट का आज भव्य शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे ने मेहदावल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडे के साथ फीता काटते हुए लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे के साथ जयराम पांडे सहित सभी सपा नेताओं का लाइब्रेरी की संचालिका अंशिका पांडे सरकार ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने के लिए यह लाइब्रेरी मिल का पत्थर साबित होगा। आपको बता दे की खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के नेदुला में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री अंशिका पांडे सरकार ने रीडर्स जोन लाइब्रेरी स्टडी पॉइंट की शुरुआत की है इस लाइब्रेरी को जहां एयर कंडीशनर बनाया गया है वही लाइब्रेरी में तमाम प्रकार के न्यूज़ पेपर के साथ-साथ कंफर्टेबल न्यूज़ रूम, लंच रूम के साथ-साथ फ्री मिनरल वाटर और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई गई है सभी सुविधाओं के साथ-साथ आज इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काटते हुए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के लिए लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है छात्र-छात्राएं खाली समय पर अपना नामांकन करा कर लाइब्रेरी से जुड़कर तमाम प्रकार की किताबों के साथ-साथ लाइब्रेरी में बैठकर अपने पठन- पाठन का कार्य शांतिपूर्वक सुनिश्चित कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नित्यानंद यादव, सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, प्रधान रामजी चौधरी, गजेंद्र पांडे, अवधेश सिंह, राम शंकर शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।