Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से 20 जून तक बंद रहेगा स्कूल

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। विद्यालय पुनः 21 जून से संचालित होगा विद्यालय बंदी के दौरान ऑफिस का कार्य लगातार जारी रहेगा नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकेंगे। वही हाई स्कूल में सफल 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में इस वर्ष भी टेबलेट वितरण का कार्यक्रम जल्द ही किया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार अभी से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। विद्यालय 21 जून से संचालित होगा 21 जून से जहां 6 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी वहीं 1 जुलाई से प्लेवे से लेकर 5 तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए विद्यालय परिवार लगातार तत्पर है। छुट्टी के दौरान विद्यालय में ऑफिस खुला रहेगा और एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी हाई स्कूल में सफल छात्र छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर 11वीं में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में इस वर्ष भी टेबलेट वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। विद्यालय के एमडी डॉ उदय ने बताया कि कल से विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। छुट्टी के बाद निर्धारित तिथि पर विद्यालय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है समय-समय पर बच्चों का टेस्ट लेते हुए उनके बौद्धिक स्तर को परखे जाने का काम किया जाता है। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना है विद्यालय का परम कर्तव्य है।