सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 से सफलता के लिये कांग्रेस ने झोंकी ताकत
बस्ती । ‘मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है’, स्लोगन के साथ राजीव गांधी जिला स्तरीय दो दिवसीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर को ऑन लाइन आयोजित किया गया है। प्रतिभागियों को 30 मिनट में 60 सवालों के उत्तर देने होंगे। रजिस्टेªशन वेबसाइट लिंक 9090807010 पर मिस्ड काल से या ूूूण्लनअंरवेीण्पद पर रजिस्टर किया जा सकता है। विजेताओं को प्रत्येक जनपद में प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटाप, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में टैबलेट दिया जायेगा।
राजीव गांधी जिला स्तरीय दो दिवसीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की सफलता के लिये जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के फ्रन्टल संगठनों की साझा प्रेस वार्ता हुई। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, सेवा दल के गंगा प्रसाद मिश्र, अल्पसंख्यक चेयरमैन डा. वाहिद सिद्दीकी, सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. शीला शर्मा, युवा कांग्रेस के रूपेश पाण्डेय, पंकज द्विवेदी, एनएसयूआई के अंकुर कसौधन, सोशल मीडिया के गोपाल पाण्डेय, सेराज अहमद इदरीसी आदि ने विस्तार से प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। सेवा दल अध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग ढाई लाख प्रतियोगी पंजीकृत हो चुके हैं, इसमें बस्ती में पंजीकरण का सिलसिला तेजी से चल रहा है।