Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

नूपुर त्रिपाठी ने दिलाई एकता की शपथ

बस्ती। देश की तमाम रियासतों को एक सूत्र में बांधकर एकता व अखण्डता का मंत्र देने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सीएमएस विद्यालय में प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी द्वारा सभी बच्चों एवं शिक्षकों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इससे पहले सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हे नमन किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि सरदार पटेल का असली नाम झावेरभाई पटेल था जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोऑर्डिनेटर पूजा श्रीवास्तव, सोनिल मिश्रा, संध्या त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, स्वेता मिश्रा, हरेंद्र पांडे, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, प्रिया गुप्ता, शशि कला सिंह, सुनीता वर्मा, आिउ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।