Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

जल संरक्षण जीवन के लिए आवश्यक – डॉ राज किशोर वर्मा

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती के प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना( NSS)की विशेष शिविर की स्थापना के पंचम दिवस में आज प्रातः सत्र में एन एस एस की स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया । द्वितीय सत्र में जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ राज किशोर वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती, व विशिष्ट अतिथि डॉ रघुनाथ चौधरी ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती रहे, सर्व प्रथम प्राचार्या व अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने अतिथि स्वागत उद्दबोधन और विषय प्रवर्तन किया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राज किशोर वर्मा ने एन एस स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण जीवन के लिए महत्वपूर्ण है,क्योंकि मानव जीवन की आधार शिला जल है, अतः हम सब मिलकर जल का संरक्षण करे जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल प्रदान हो सके,हम सभी का दायित्व है कि हम जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों निर्वहन करते हुए जल संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित करें,

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ रघुनाथ चौधरी ने कहा कि जल संरक्षण एक वैश्विक समस्या है,इसका कारण एक अथवा क्षेत्र नही है,हम सभी इसके कारण है अतः समस्या के समाधान का प्रयास भी हम सभी को और समन्वित रूप से करना होगा।

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रघुवर पांडेय ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से निशु कुमारी पूर्णिमा चौधरी,सरिता प्रजापति,शिवांगी सिंह,पल्लवी पाठक,गुलनाज,शमीमा खातून, आशा कुमारी,रुचि गुप्ता विनीता,आयशा.स्तुति त्रिपाठी , शिखा पाठक, सहित एन एस एस की समस्त स्वयं सेविकाएं एवं गिरिजानंद राव अरुण मणि त्रिपाठी, अखिलेश सिंह,ज्ञानेश्वर तिवारी उपस्थित रहे।