Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

चित्रांश क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

बस्ती। समाजसेवा का व्रत लेना और इस रास्ते पर चलना आसान नही है। लोग अपनी ही गृहस्थी में उलझे रहते हैं और समझते हैं अपनी सीमित जिम्मेदारियां निभाकर इतिहास रच रहे हैं, लेकिन इससे बाहर निकलकर जो समाजसेवा का व्रत लेते हैं और लोगों को जागरूक कर बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करते हैं वे पूजनीय हैं। ये बातें प्रभारी जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहीं।

वे चित्रांश क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने नये पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुये मंगकामना की, कहा भगवान इनको सदमार्ग पर चलने और समाज हित में चिंतन करने की ताकत दे। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा चित्रांश क्लब हमेशा प्रशाशन की ओर से आयोजित होने वाले सामाजिक क्रिया कलापों में सराहनीय सहयोग देता आया है, प्रशासन भी हमेशा चित्रांश क्लब की जरूरत पर साथ खड़ा रहेगा।

क्लब के प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाया और इसे निभाने की अपील की। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राना कृष्णकिंकर सिंह, नीलम सिंह, रामकमल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि, समेत मंचासीन सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने क्लब की गतिविधियों को सराहा और मौजूदा सत्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। क्लब संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव ने पूर्व के जिलाध्यक्षें के कार्यकाल को गौरवशाली बताया और कहा मौजूदा सत्र की उपलब्धियां पिछले रिकार्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

इन्होने ली समाजसेवा की शपथ

शपथ लेने वालों में जी. रहमान जिला संयोजक, डा. कृष्णकुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष, शेषनरायन गुप्ता महामंत्री, सूरज प्रजापति कोषाध्यक्ष, अवनीश कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुजीब अंसारी उपाध्यक्ष, डा. अरविन्द चौधरी उपाध्यक्ष, उमंग शुक्ल उपाध्यक्ष, गौरव कुमार सांस्कृतिक सचिव, अयाजुर्रहमान उपाध्यक्ष, मो. इरफान उपाध्यक्ष, राजकुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, अमित गौड़ सचिव, दीपू श्रीवास्तव सूचना मंत्री, वरूण यादव सचिव, संजीव सिंह सचिव, अजय चौधरी सचिव, बालमुकुन्द कार्यक्रम अधिकारी शामिल रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा शमां

शपथग्रहण समारोह में गीतकार विनोद कुमार उपाध्याय के गीतों, मुसकान एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत, लक्ष्मण पटेल नेशनल इ.का. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा शालहीन एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत देशगीत, श्रीकांत भट्ट के एकल गीत ने शमां बांध दिया। विनोद उपाध्याय ने बस्ती मंडल की संगीतमयी गाथा सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया।

होली गीतों पर झूके दर्शक

कार्यक्रम का समापन होली मिलन से हुआ। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनायें दीं। संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, संगीता यादव, नीलम सिंह, रमा शर्मा, रेखा चित्रगुप्त, इन्दू चित्रगुप्त, संज्ञा श्रीवास्तव, रागिनी गुप्ता, रानी श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, केके प्रजापति, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन, स्वतंत्र, राहुल, सूरज, कलीम, आरिफ, आशीष, राजबहादुर आदि के द्वारा होली गीतों पर प्रस्तुत नृत्य मनमोहक रहा। महिला पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेली।

इनकी रही उपस्थिति

राहुल श्रीवास्तव, सरोज मिश्र, डा. डीके गुप्ता, अमरमणि पाण्डेय, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, अजय श्रीवास्तव, रत्नाकर आदर्श, जी रहमान, अतुल चित्रगुप्त, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल, मुकेश श्रीवास्तव, बबलू निषाद, रामसजन यादव, विनय सिंह, सतीश सिंह, अमृतपाल सनम, गोपेश्वर त्रिपाठी, अंकुर वर्मा, रामानंद नन्हे, सूर्यनरायन गुप्ता, अंशुल आनंद, रणदीप माथुर, विन्देश्वरी श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, दुर्गेश श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, रामविनय पाण्डेय, सुबाष श्रीवास्तव डबलू, रमेश श्रीवास्तव आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।