Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

चौहान जन स्वाभिमान चिन्तन शिविर में उठी जातीय जनगणना की मांग

बस्ती । रविवार को आम जनता पार्टी सोशलिस्ट द्वारा चौहान जन स्वाभिमान चिन्तन शिविर प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्री लाल बालक दास ने कहा कि चौहान समाज का इतिहास जितना मजबूत है उसका वर्तमान उतना ही संकटपूर्ण। चौहान समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है और अनेक कुरीतियों के चंगुल से उसे बचाने की जरूरत है।
आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्री लाल बालक दास ने आवाहन किया कि राजनीतिक चेतना को विकसित कर चौहान समाज अपना हक हासिल करें। जातीय जनगणना का समर्थन करते हुये कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल है। कहा कि आम जनता पार्टी सोशलिस्ट निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बेरोजगारों को नौकरी दिलाने, किसानों को सस्ते दर पर खाद, निःशुल्क बिजली, के सवाल को लेकर आन्दोलन जारी रखेगी।
चौहान जन स्वाभिमान चिन्तन शिविर को मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विकास चौहान, डा. जी.सी. चौहान, राम सुरेश चौहान, रामचन्द्र चौहान आदि ने सम्बोधित करते हुये चौहान समाज की समस्याओं को विस्तार से रखा। कहा कि एकजुटता से ही अधिकार हासिल होंगे।
चिन्तन शिविर के बाद आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के जिला कार्यकारिणी पार्टी नेताओं की उपस्थिति में घोषित की गई जिसमें रमेश चौहान जिलाध्यक्ष, लालमन चौहान उपाध्यक्ष, लवकुश चौहान महामंत्री, सुभाष चौहान जिला सचिव, राम बचन चौहान कोषाध्यक्ष, लाल साहब प्रचार मंत्री मनोनीत किये गये। इसी कड़ी में पूजा चौहान को पार्टी का महिला शाखा जिलाध्यक्ष, मायादेवी देवी उपाध्यक्ष, मीरा चौहान महामंत्री, पूजा देवी कोषाध्यक्ष घोषित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास, रमेश चौहान, लालमन, महेश चौहान, प्रभुनाथ चौहान, भागवत, संजय चौहान, सिद्धार्थ चौहान, राम सजीवन चौहान, रामचरित्तर, डा. राजेश चौहान, शान्ती देवी, सिन्सा देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।