Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक भर्ती के लिए 29 और 30 को होगी जिले में काउंसलिंग

बस्ती। 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के तहत काउंसलिंग के बाद अब स्कूल आवंटन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिशा-निर्देश जारी करने के बाद काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके तहत जिले में 29 और 30 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन काउंसलिंग में अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। 29 अक्टूबर को दिव्यांग महिला, पुरूष के बाद महिलाओं की काउंसलिंग होगी। 30 अक्टूबर को पहले दिन के शेष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पुरूष अभ्यर्थियों को सीधे ऑनलाइन रिक्तियों के आधार पर स्कूल आवंटन कर दिया जाएगा।
शासन के निर्देश पर जिले के साथ ही प्रदेशभर में 15 अक्टूबर को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई थी। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जिले को कुल 395 अभ्यर्थियों में से 381 ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था। पहले दिन 120 महिला अभ्यर्थियों में से चार अनुपस्थित रहीं तो दूसरे दिन 275 में से 265 पुरूष अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुए थी।
इनमें 375 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र जारी करने के साथ ही विभाग आधा दर्जन के नियुक्ति पत्र रोके गए थे। नियुक्ति पत्र पाने के बाद सफल अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय में ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। अब काउंसलिंग के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए समय-सारणी तैयार की जा रही है।