Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान, सचिव पर विकास कार्यो में मनमानी का आरोपः डीएम से जांच कराने की मांग

बस्ती । गौर विकास खण्ड क्षेत्र के रानीपुर बाबू निवासी राजेश कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्रामसभा रानीपुर बाबू में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यों की सघन जांच कराने की मांग किया है।
शिकायती पत्र में राजेश कुमार चौधरी ने कहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव मनमाने ढंग से घटिया विकास कार्य करा रहे हैं। विकास कार्य मनरेगा मजदूरों से न कराकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। यही नहीं 60 प्रतिशत से अधिक पक्का कार्य कराकर 40 प्रतिशत कच्चा कार्य कराया गया है। 16 विन्दुओं पर विकास कार्याे में मनमानी का आरोप लगाते हुये राजेश कुमार ने कहा है कि ग्रामसभा रानीपुर बाबू में विकास कार्यो में व्यापक बंदरबांट किया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि सड़क, खण्डजा, पिचरोड सहित अन्य विकास कार्यो का नाम बदलकर पुनः धन निकाल लिया गया। यही नहीं सचिव अपने फर्म पर भुगतान ले रहे हैं और पंचायत भवन का पूरा पैसा निकाल लिये जाने के बावजूद वह अध्ूारा है। राजेश ने घटिया विकास कार्यों की जांच, धन की रिकबरी और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।