Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सरदार पटेल की जयन्ती पर पौधरोपण , खेल का आयोजन

बस्ती। सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में धूमधाम से मनायी गयी। जिसमें पौधरोपण व बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम करके विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रभात सिंह द्वार माँ सरस्वती व सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल के द्वारा सरदार पटेल की जीवनी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे इनके द्वारा ही आजादी के बाद भारत का एकीकरण सम्भव हुआ। ग्राम प्रधान ने विद्यालय के स्टाफ व स्कूल के बच्चों के साथ विद्यालय के प्रांगण में फलदार पौधे लगाये। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रत्येक कक्षा के बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले प्रत्येक कक्षा से एक बच्चे नितिन कुमार, देवांश सिंह, दिलदार हुसैन, देव पाण्डेय और शिवानी पाण्डेय को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान अंकुर मिश्र, नीतू, गोविन्द प्रताप सिंह, माया देवी, रजनी, चन्दा आदि उपस्थित रहीं।