Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में दीप पर्व के उत्सव की धूम

सब तक पहुंचे ज्ञान का प्रकाश- शिखा चतुर्वेदी

बस्ती । शुक्रवार को राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में दीप पर्व के उत्सव की धूम रही। नन्हें मुन्ने बच्चों से लेकर शिक्षक और छात्रों ने रंगोली बनाने, दीप जलाने में हिस्सा लिया।


प्रबन्ध निदेशक राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहा कि दीपों का यह पर्व मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के अयोध्या वापसी से शुरू हुआ और पूरी दुनियां में प्रतिष्ठित है। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की यात्रा का संदेश देता है।
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने छात्रों को दीप पर्व के महत्व की जानकारी दी। कहा कि ज्ञान का संदेश लोगों तक पहुंचे यही दीप पर्व की सार्थकर्ता है। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी दीप पर्व के महत्व की जानकारी दी।
दीप पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, मनीष मिश्रा, संगीता, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, आकृति, पूनम, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनम के साथ ही मनीष मिश्र, जितेन्द्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा ने दीपावली के संदेश से परिचित कराया।