Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षकों की बैठक में निपुण लक्ष्य के लिये विमर्श

बस्ती। गुरुवार को हर्रैया विकासखण्ड के न्याय पंचायत अशोकपुर के शिक्षकों की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय चमरहिया के प्रांगण में एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुई। माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एआरपी संदीप सिंह के द्वारा निपुण विद्यालय कैसे बनायें विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वार्षिक, साप्ताहिक एवं सावधिक आंकलन प्रपत्र कैसे बनाएँ तथा उनका प्रयोग कैसे करें इस विषय पर प्रकाश डाला गया। एआरपी उमेश सिंह द्वारा विद्यालय का ऑनलाइन अनुश्रवण किया गया तथा विद्यालय में निपुण लक्ष्य एवं निपुण तालिका का कक्षावार प्रयोग एवं उसके अनुसार हो रहे शिक्षण कार्य की प्रशंसा की गई। एआरपी सुनील बौद्ध द्वारा निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत उनकी सही समझ एवं सीखने के स्तर की जांच की गई।उपस्थित समस्त एआरपी एवं न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों ने विद्यालय के परिवेश, साफ-सफाई, छात्रों के सीखने के अनुकूल वातावरण के लिए प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला तथा समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा की । इस अवसर पर बड़ी संख्या के न्याय पंचायत के शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक उपस्थित रहे।