Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम ने बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए बंधों की संभावित कटान एवं लागू किए गए सुरक्षात्मक उपायों का निरीक्षण करते रहने तथा नदियों के जलस्तर में वृद्धि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत कार्य एवं बचाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में हो रहे नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जनपद के संबंधित विभाग बाढ़ की स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत प्रभावित होने वाले गांवों के आम जनमानस को उचित स्थान पर स्थापित कराएं तथा आम जनमानस में हो रही कठिनाइयों के दृष्टिगत राहत कार्य कराए जाने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय कार्य पूर्ण कर लें । उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों के संबंध में प्रतिदिन शासन को अवगत कराया जाना है, साथ ही यदि कोई दैवीय आपदा से प्रभावित होता है तो उसे ससमय राहत सामग्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।