Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

दिव्य ज्योति चेतना मिशन हरिद्वार के तत्वावधान में प्रेस क्लब सभागार में हिन्दी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

बस्ती, 14 सितम्बर। दिव्य ज्योति चेतना मिशन हरिद्वार के तत्वावधान व वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में प्रेस क्लब सभागार में हिन्दी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिन्दी के महत्व, वर्तनी की त्रृटियों और कलमकारों द्वारा लेख में अपनाये जा रहे शार्टकट पर विस्तार से ध्यान आकृष्ट कराया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेशचन्द्र पाण्डेय, विनोद कुमार उपाध्याय, जयंत कुमार मिश्रा, टीपी मिश्र, सतेन्द्रनाथ मतवाला आदि ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा जनप्रतिनिधियों की बदौलत हिन्दी को राष्ट्रभाषा का सम्मान नही मिल पायेगा। इसके लिये एक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन खड़ा करना होगा। उन्होने अपेक्षा व्यक्त किया कि इसकी शुरूआत बस्ती प्रेस क्लब के माध्यम से हो तो इस पर उन्हे गर्व होगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा पूर्व की सरकारों पर हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा न दिये जाने के आरोप लगते थे, अब मौजूदा सरकार को क्या कहें, इनके स्तर से भी हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिये जाने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया गया।

उन्होने कहा हिन्दी जैसी सशक्त कोई दूसरी भाषा नही है। यह कमजोर हो रही है तो इसकी वजह कहीं न कहीं हम लोग हैं। जयंत कुमार मिश्रा ने कहा हिन्दी से सशक्त अभिव्यक्ति का कोई दूसरा माध्यम नही है। हिन्दी से भारत का विश्व में गौरव है। टीपी मिश्र ने कहा हिन्दी का जितना विस्तार होगा भारत की अखण्डता उतनी ही मजबूत होगी। सतेन्द्रनाथ मतवाला ने हिन्दी को राष्ट्र गौरव बताते हुये कहा हिन्दी हमे आपस में जोड़ती है। राष्ट्रीय कवि रामकृष्ण लाल जगमग ने सफल संचालन करते हुये हिन्दी के महत्व, विस्तार और दैनिक जीवन में हिन्दी के प्रयोग में की जा रही त्रुटियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को पत्रकार विनोद कुमार उपाध्याय, अर्चना श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, डा. अजीत श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह राही, पंकज सोनी, सागर गोरखपुरी, डा. वीके वर्मा, रहमान अली रहमान आदि ने अपनी सचनायें पढ़ीं। पुनीत दत्त ओझा, मजहर आजाद, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, सिद्धेश सिन्हा, संतोष सिंह, महेन्द्र कुमार तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. टीपी मिश्र, डा. अजीत श्रीवास्तव, डा. राजेन्द्र सिंह राही, अनुराग श्रीवास्तव, रहमान अली रहमान, अमर सोनी, धर्मेन्द्र पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, सागर गोरखपुरी, पंकज सोनी तथा विनोद उपाध्याय आदि को बंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता सतेन्द्रनाथ मतवाला ने की।