Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस

बस्ती। राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में शिक्षक दिवस का पर्व उत्साह से मनाया गया। शिक्षा विद पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के योगदान पर विमर्श के साथ ही छात्रों ने गुरूजनोें से आशीर्वाद लिया। केक काटकर खुशियोें को साझा किया गया।


सह प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि हमे शिक्षकों का सम्मान और आदर करना चाहिए। संसार में बिना गुरू के ज्ञान नहीं होता। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र को अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के संजीव पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनम के साथ ही मनीष मिश्र, जितेन्द्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।