Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का रंगारंग समापन

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से संवरता है जीवन- डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने रंगोली,टेन्ट,गेट गैजेट्स,निश्चित समय में बिना बर्तन का भोजन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौतमबुद्ध मुरालीदेवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा परिसर में आयोजित समापन शिविर में स्काउट गाइडों ने अनेक प्रदर्शन कर मन मोह लिया।


मुख्य अतिथि डा. वी.के. ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में उनके भीतर छिपी क्षमता सामने आती है। कहा कि प्रतिभागियों ने जो सीखा है उससे अन्य छात्राओं को भी अवगत करायें। कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से जीवन संवरता है ।
स्काउट ताली,पंजाबी ताली,स्वागत ताली,धन्यबाद ताली, आपात स्थिति में टेंट बनाने,निश्चित समय में बिना बर्तन भोजन बनाने का प्रयोगात्मक परीक्षा,रंगोली प्रतियोगिता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शशि वर्मा बेस्ट स्काउट गाइड चुनी गई। टेंट निर्माण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता में काजल गुप्ता, रागिनी वर्मा, प्रीती यादव आंचल यादव, अंजली वर्मा, इशिका, खुशी चौधरी, अंशू यादव, मधू, खुशबू, प्रांजल, अंजली, उमरा, शशि, शालिनी वर्मा, रेनू कशिश, खुशबू, कम्पनी कमाण्डर रेनू आदि का प्रदर्शन सराहा गया।
इस अवसर पर डा. आलोक रंजन, सविता श्रीवास्तव, अमरेश चौधरी, प्रवीन त्रिपाठी , विनय मौर्या आदि ने प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए रंगोली,टेन्ट आदि को सराहा।