Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न,901 अभ्यर्थी चयनित

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल करियर सेन्टर एवं आर०सी०सी० कॉलेज आफ फार्मेसी गणेशपुर के संयुक्त तत्वावधान मे पूर्वान्ह 10.00 बजे से आर०सी०सी० कालेज आफ फार्मेसी निकट केन्द्रीय विद्यालय गणेशपुर बस्ती में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का मुख्य अतिथि विधायक हर्रैया अजय सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास है, इससे रोजगार विभिन्न कम्पनियों में वेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार पा सकेंगे और स्वावलम्बी बनेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नही होता है, मन लगाकर कार्य करने से युवक रोजगार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। उनके द्वारा कम्पनी में चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया गया।
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित नियोजको व बेरोजगार अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी ने कहा कि पहले बड़े शहरों के विद्यालयों में कैम्पस प्लेसमेन्ट होता था, किन्तु अब बस्ती जनपद में भी कैम्पस प्लेसमेन्ट हो रहा है और कम्पनिया स्वयं रोजगार देने के लिए आ रही है।
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेला शासन के मंशानुरुप आयोजित किया गया है, जिससे बेरोजगार अभ्यर्थी एक ही स्थान पर अपने शैक्षिक योग्यतानुसार निजी कम्पनियों में निःशुल्क रोजगार प्राप्त कर सके। रोजगार मेले में 12 निजी कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया है। मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले में 12 प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों द्वारा 1638 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमे से 901 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर हर्रैया विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, पी०के० श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आईटीआई., अनिरुद्ध कुमार चौधरी आर०सी०सी०फार्मेसी कॉलेज, सहायक सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश, पंकज कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार व जय कुमार, कौशल विकास के चन्द्रवीर सिंह, सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।