100 फीसदी मास्क पहनें लोग, हर गली-सड़क पर सर्विलांस करे पुलिस: HC
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से अब तक 6 हजार 790 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को एक दिन में 35 लोगों की इस घातक संक्रमण से मौत हो गई। 2 हजार 402 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। इस संक्रमण से बचने के लिए फिलहाल सावधानी ही सबसे जरूरी है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। कोर्ट ने गुरुवार को 100 फीसदी मास्क पहनने को लागू करने के लिए हर सड़क, गली में पुलिस को सर्विलांस करने को कहा है। कोर्ट ने मास्क ना पहनने वालों को रोककर इसके लिए बाध्य करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने ये भी कहा कि कोई अगर ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए डीजीपी ने उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने कहा कि इसे पहले प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, आगरा, लखनऊ में अमल में लाया जाए और फिर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाए। कोर्ट ने यूपी सरकार को प्रत्येक नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि वायरस रोकने के लिए फॉगिंग और सैनेटाइजेशन जारी रखा जाए। बता दें, यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने कोविड एवं पार्किंग मामले की सुनवाई करते हुए दिया है।
यूपी में अब तक 6790 लोगों की कोरोना से मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से अब तक 6 हजार 790 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लाख 27 हजार 937 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 29 हजार 131 है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घटों में कोरोना के 2402 नए केस सामने आए, जबकि 2581 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, 35 लोगों ने दम तोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है।