Monday, July 8, 2024
उत्तर प्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद में काकोरी ट्रेन ऐक्शन नाटक प्रस्तुति

गाजियाबाद। एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन नाटक की प्रस्तुति कॉलेज के गुणवत्ता सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो०पीयूष चौहान ने की। नाटक का लेखन व निर्देशन स्वयंसेविका कु०तनु के द्वारा किया गया। मुख्य भूमिका में रोहन, आकाश चौधरी,आकाश कुशवाहा, दिवाकर, सौरभ, अंजली ,शिवानी और अन्य सभी कलाकारों ने सराहनीय अभिनय किया। कार्यक्रम में उपस्थित डा० भीष्म कपूर, डा०प्रभा रानी, डा० कुमुदेश सिंह, डा०पंकज त्यागी, डा०राकेश राणा, डा०सीता सागर, डा०आर पी पटेल, डा० कुलश्रेष्ठ,डा०शालिनी और कु० हर्षिता ने स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया और नाट्य प्रस्तुति की प्रशंसा की। पूरी काकोरी घटना को नाट्य मंचन द्वारा दर्शाया गया जिसमें ट्रेन एक्शन, कोर्ट सीन व क्रांतिकारियों को दी गई फांसी को भी बहुत सराहनीय तरह से प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़, डा रविन्द्र कुमार , डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।