Tuesday, July 2, 2024
गोरखपुर मण्डल

महिलाओं को सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबी बनाना शासन का लक्ष्य-के विजयेंद्र पांडियन

गोरखपुर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्र 2020 से चैत्र नवरात्र 2021 तक कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अध्यक्षता में कचहरी बस स्टेशन पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने उक्त बातें कहीं ।उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर एक जिला एक उत्पाद से जोड़ा जा रहा है । प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नारी की स्थिति बेहतर करने के लिए पुरुषों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है। प्रत्येक पुरुष को महिलाओं के प्रति आदर एवं सम्मान का सहज भाव रखना होगा। आधी आबादी के विकास से ही देश व समाज के विकास को रफ्तार मिलेगी। इस कार्यक्रम में श्रीमती अनीता सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर, परशुराम पांडेय सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राप्तीनगर डिपो, के0 के0 तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो, श्यामलाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महिला कर्मचारी गण एवं समस्त परिवहन विभाग के कर्मचारी /उपाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में संगीता चौधरी जो गोरखपुर में ऑटो रिक्शा चालक के रूप में पहली महिला चालक हैं, वह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को बुके देकर कचहरी बस स्टेशन के प्रांगण में स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस अवसर पर महिला परिचालकों को मुख्य अतिथि द्वारा फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कचहरी बस स्टेशन पर बने बेबी फीडिंग क्यूबिकल का अनावरण किया गया एवं बसों एवं ऑटो पर मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित स्टीकर चिपकाया गया । इसके अलावा भारतेंदु नाट्य एकेडमी के कलाकारों द्वारा लोकगीतों के माध्यम से नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम पर महत्व बताया गया।
Rita Pandey