Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

बिजली का टावर गैस कटर से काट कर ले जा रहा डीसीएम चालक को डायल 112ने पकडा

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सूदीपुर गाव के पास से गुजरी बडी लाइन के टावर को कुछ लोगो द्वारा गैस कटर से काटकर डीसीएम पर लाद कर ले जाने वाले लोगो को डायल 112 की पुलिस ने माल सहित एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया। मुकामी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

शुक्रवार की देर शाम को किसी ने डायल 112 को सूचना दिया की कुछ लोगो द्वारा गैस कटर से बिजली के टावर को काट कर गाडी से कंही ले जा रहे है। सूचना पर पंहुचे डायल 112 के हे का0 आफरोज अन्सारी, का0 अभीनाष यादव एंव होमगार्ड विपिन ने गाडी नम्बर यूपी 31ए टी 7066 पर बिजली के टावर के एंगिल लादा बरामद किया मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर माल सहित दुबौलिया पुलिस को सौपा। दुबौलिया पुलिस ने मनोज कुमार तिवारी यूपी पावर ट्रांसमिशन कान्ट्रकसन कम्पनी लेवाना साइबर हाइट्स विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आई पीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।