Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मानवता की सेवा सबसे बडा धर्म- मो. अकरम

अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ के शिविर ने दिया सद्भावना का संदेश

बस्ती। तेरस के दिन विशेष रूप से सजे शिवालों पर कावड़ भक्तों द्वारा देर रात से शुरू हुआ जलाभिषेक शाम तक जारी रहा। हर- हर महादेव, बोल बम के नारों के बीच उमड़ी आस्था का मनोहारी दृश्य देखने लायक था। लाखों की संख्या में शिव साधकों ने अपनी साध पूरी की। कावड़ भक्तों की सुविधा के लिये भण्डारा, निःशुल्क चिकित्सा शिविर मंगलवार को भी जारी रहा। बोल बम के नारों के बीच गंगा जमुनी परम्परा का अनूठा रंग देखने को मिला। कावड़ लेकर निकले शिव भक्तों की सेवा के लिये पुलिस अधीक्षक आवास के निकट अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 के मुतवल्ली एवं बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो. अकरम के संयोजन में सेवा शिविर लगा कर कांवड़ भक्तों की सेवा की गई। तीन दिन तक चले शिविर के समापन अवसर पर मो. अकरम ने कहा कि संसार में मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कावड़ भक्त तपस्या कर अयोध्या धाम से पैदल चलकर भद्रेश्वरनाथ एवं अन्य शिव मंदिरांे पर जलाभिषेक करते हैं, उनकी सेवा करना सबका दायित्व है। स्वयं मो. अकरम ने कांवड़ भक्तों के पैरों के छालों पर सदभावना का मरहम लगाते हुये औषधि उपलब्ध कराया। शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिये फल, बिस्कुट के साथ ही शुद्ध पेयजल और चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी। मो0 अकरम ने शिविर संचालन में प्रशासनिक और पुलिस विभाग द्वारा किये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।


रविवार से मंगलवार तक चलने वाले सेवा शिविर के संचालन में वीरेन्द्र पाण्डेय, मो. असरफ, मो. अरसद, आनन्द पाण्डेय, चिन्ताहरण त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला, शकील अहमद, इश्तिखार, संतराम, जमाल, मो. शादाब, विशाल, रामशव्द, मोनू, विनोद, श्रीमती मुस्लिमा खातून, आदिबा खातून आदि ने योगदान दिया।