Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

11 वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान के साथ याद किये गये विष्णुदत्त ओझा

-युवाओं के लिये प्रेरणापुंज हैं विष्णुदत्त ओझा का योगदान-नन्दीश्वर दत्त ओझा

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मण्डलीय गौरक्षा समिति के संस्थापक योगी आदित्यनाथ के अनन्य सहयोगी एवं हिन्दू युवा वाहिनी उ.प्र. के स्थापन प्रदेश संयोजक स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा के 11वीं पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब के सभागार में विष्णुदत्त ओझा रक्तदान एवं जन सेवा समिति के संयोजक नन्दीश्वरदत्त ओझा के संयोजन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को कांवरियां भक्तों के आस्था के बीच 69 साधकों ने रक्तदान कर स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रक्तदान शिविर के दौरान भावुक विष्णुदत्त ओझा रक्तदान एवं जन सेवा समिति के संयोजक नन्दीश्वर दत्त ओझा ने कहा कि आज स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा का भौतिक शरीर हमारे बीच नहीं है किन्तु उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। उनका जीवन चरित्र और अविस्मरणीय कार्य शैली युवाओं के लिये सदैव प्रेरणा का श्रोत बनी रहेगी। कहा कि राष्ट्रवाद के अजेय यौद्धा, हिन्दुत्व के पुरोधा, अनाथ, अशक्त, गरीब, भय और अभावग्रस्त, बीमार लोगो की सेवा को वे अपना कर्तव्य और धर्म मानते थे। कहा कि रक्तदान कर हम स्व. विष्णुदत्त ओझा को नमन् करने के साथ ही अनेक मरीजों को जीवन दान देने का माध्यम बनते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, गोपेश्वर त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश आर्य, विनीत तिवारी, अखिलेश सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ धर्मेन्द्र सोनकर आदि ने स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि उनका असामयिक निधन देश समाज के लिये अपूर्णनीय क्षति है। वे सदैव अन्याय का मुखर विरोध करने के साथ ही न्याय के पक्ष में खड़े रहे। हिन्दुत्व उनकी जीवन शैली थी।
स्वर्गीय विष्णुदत्त ओझा की स्मृति में रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अम्बिकेश्वरदत्त ओझा, वृजेन्द्र कुमार, गोलू सोनकर, अजीत पाण्डेय, अनूप त्रिपााठी, विवेक प्रकाश सिंह, अंसार अली, राजकुमार दूबे, अभय ओझा, ऋतुराज सिंह, अजीत श्रीवास्तव, आदित्य ओझा, मनीष श्रीवास्तव, अजय यादव, राम लक्ष्मण, मनीष शुक्ला, अमित वर्मा, पवन गुप्ता, विशाल शुक्ला, राहुल, अंकित शुक्ल, प्रियांक शुक्ला, अम्बुज पटेल, सिद्धार्थ पाण्डेय, अखिलेश सिंह, विकास तिवारी, श्वेतांक दूबे, अवनीश मिश्र, धनंजय शुक्ल, अश्विनी सिंह, घनश्याम प्रजापति, रवि चौबे, गौरव शुक्ला, रवि चौबे, मो. वासिफ, मो. रासिद, अमानुल्लाह, मो. रियाज के साथ ही 69 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को संचालित कराने में मुख्य रूप से आयुष ओझा, विक्रम कौशिक, अनूप खरे, प्रदीप पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय ‘पिन्टू’ विवेक सिंह, रामभवन शुक्ल रवि चौबे, मनीष श्रीवास्तव, घनश्याम प्रजापति आदि ने योगदान दिया।