Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यालय का शटर का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ

कुदरहा/बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के गायघाट गाना सड़क के किनारे स्थित जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यालय का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया । सेंटर प्रभारी खुशबुन निशा ने बताया कि बुधवार की रात गायघाट क्षेत्र में संचालित हो रहें जागृति स्वयं सहायता समूह के कार्यालय के शटर का ताला तोड़ कर सोनमती ,स्वेता ,सरोजा ,और अंजली की शिलाई मशीन चोर उठा ले गये वही कार्यालय के रास्ते से मकान में घुसे चोरो ने मकान में लगे टिल्लू पम्प और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ एक सोने का झाला उठा ले गये । मास्टर बुक दुर्गेश अग्रहरि ने बताया कि इससे पहले मार्च में चोरो ने शटर का ताला तोड़ एक प्रिंटर और घर मे रखे बर्तन उठा ले गये थे । ग्रामीणों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दिया सूचना पर पहुँची कलवारी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं ।