Friday, June 7, 2024
बस्ती मण्डल

करें योग,रहें निरोग,बने पेंशन बहाली का संयोग

बस्ती। विश्व योग दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने चलाया ट्विटर अभियान!
आज विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) इकाई बस्ती ने नेशनल मूवमेंट्स फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(NMOPS )के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ट्विटर अभियान चलाया!जिसमें जिले के सैकड़ों पेंशन विहीन शिक्षकों/कर्मचारियों ने भाग लिया!
अटेवा जिलासंयोजक तौआब अली ने बताया कि अभी हाल ही में राजस्थान एव छत्तीसगढ़ राज्यो ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की है इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार को भी तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करने चाहिये!
मण्डलीय मंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा शेयर बाजार आधारित नयी पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का पैसा डूब रहा है इसलिये सरकार को कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करनी चाहिए!
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट)के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र वर्मा, संगठन मंत्री ध्रुव नरायन एव जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि सरकार जल्द पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही करती है तो संगठन atewa के बैनर तले बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी!
ट्विटर अभियान में नीरज वर्मा,अनिरुद्ध, अब्दुल कयूम,मजहर आलम,राहुल,अनीश अहमद,देवेंद्र तिवारी, महेन्द्र पटेल ,बासदेव,अर्जुन प्रसाद,संजय यादव,मनीष मिश्र,सुखराज गुप्ता,विजय नाथ तिवारी,अनिता प्रजापति, राजेश आर्य,करुणा कान्त, संतोष प्रजापति,अमरनाथ, सुनील मौर्य,सहित जिले के सैकड़ो शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया!