Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

बड़े मंगलवार के भण्डारे में डीएम ने पूजा कर लिया प्रसाद

विकास भवन कर्मचारी संघ ने किया भण्डारे का आयोजन

बस्ती । ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को अनेक स्थानों पर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भण्डारे का आयोजन कर भक्तांें में प्रसाद का वितरण किया गया। विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल के संयोजन में कार्यालय परिसर में श्री हनुमान जी की विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। शाम तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में पहुंची जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने श्री हनुमान जी का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए कमलेश सोनी, डीसीएनआरएलएम राम दुलार ने श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा किया। शनिदेव मंदिर के पुजारी पंण्डित सरोज मिश्र के मार्ग दर्शन में पूजन के बाद भण्डारा शुरू हुआ। विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने बताया कि प्रति वर्ष भण्डारे का आयोजन बडे मंगलवार को होता था, कोरोना संकट के कारण दो वर्ष संक्षिप्त आयोजन हुये। उपस्थित भक्तों ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सेवक, कार्य साधक भगवान हनुमान की महिमा अपरंपार है। उनके स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच तथा अनिष्टकारी शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं। अपने भक्त की प्रार्थना सुनकर महावीर तत्काल सभी का कष्ट हर लेते हैं। लोक देवता के रूप में भगवान हनुमान की भी आराधना की जाती है। साक्षात परमेश्वर रूद्र हैं। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का पाठ भक्तों को सुख शांति के साथ अपने कष्टों से मुक्ति भी दिलाता है।
बताया कि भण्डारे में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, वृजकिशोर सिंह डिम्पल, जगदीश प्रसाद शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, चन्द्रभूषण मिश्र, हरीश सिंह, गुलाब सोनकर, अशोक मिश्र, अखिलेश पाठक, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुकेश सोनकर, सुजीत कुमार, आलोक चौधरी, मस्तराम वर्मा, तौलू प्रसाद, अमरदीप, अर्जुन उपाध्याय, गजेन्द्र सिंह, बालकृष्ण ओझा, विजय द्विवेदी, आशुतोष, रूद्रनरायन रूदल, दुर्गेश यादव, मनोज कुमार, दीपमणि शुक्ल, रामचन्द्र, प्रदीप यादव, रीना सिंह, राजेश कुमार, अजय आर्य, वीरेन्द्र प्रताप नरायन, रीना सिंह, संगीता मौर्या, किरन के साथ ही अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।