Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

एडीएम की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी 14 मई 2022 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, आई0जी0आर0एस0 में डिफाल्टर संदर्भ एवं जिलाधिकारी द्वारा विगत 28 अप्रैल 2022 को आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष उनके निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को उनके विभागीय योजनाओं/शिकायतों से सम्बंधित लम्बित मामलों को आगामी 14 मई 2022 के लोक अदालत में निस्तारण कराने के निर्देश दिया तथा सम्बंधित विभागीय कार्यो/योजनाओं के अनुसार उन्हें लोक अदालत में मामलों के निस्तारण का लक्ष्य भी दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा आइजीआरएस में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा अबिलम्ब निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यो को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारीगण शिकायतकर्ताओं/लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उन्हें मुहैया कराई जाने वाली उनके विभाग से सम्बंधित सुविधओं में गुणवत्ता एवं उपभोक्ता संतुष्ट का फीड बैक अवश्य प्राप्त करें। अपर जिलाधिकारी ने विगत 28 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कलेक्ट्रेट में की गयी विशेष जनसुनवाई कैम्प में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विभागवार/शिकायतवार प्रगति की समीक्षा किया तथा किसी भी कारण से लम्बित प्रकरण विशेष को 09 मई 2022 तक निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जनपद में वृक्षारोपण के संबंध में विभिन्न विभागों को आवंटित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन एवं अन्य तैयारियो से सम्बंधित बिन्दु पर डीएफओ से जानकारी प्राप्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने 20 मई 2022 तक लक्ष्य के सापेक्ष गड्डा अवश्य खोदवाने का निर्देश दिया, जिससे अधिक से अधिक से वृक्षारोपण समय से किया जा सकें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी आई0बी0 विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा योगेश्वर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश, जिला विद्यालय निरीक्षण गिरीश कुमार सिंह, एआरटीओ अन्जनेय सिंह, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी दिनेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला दिव्यांगजन सशिक्तकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, अधिशाषी अधिकारी विद्युत आर0के सिंह, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, तहसीलदार सदर आलम शेख, तहसीलदार धनघटा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद स्तरयी अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
सूचना विभाग द्वारा प्रसारित।