Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

ईद-उल-फितर की नमाज क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों पर अदा की गयी

बनकटी/बस्ती।(वकील अहमद सिद्दिकी) ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों पर सुबह अदा की गयी। रमजान के पाक व पवित्र महीने में इबादतों का सिलसिला लगातार चलता रहा और जिस दिन का इंतजार था वह दिन मंगवार को आ ही गया। चांद के दीदार होने के बाद लोग एक दूसरे को ईद मुबारक-ईद मुबारक की आवाज गूंजने लगी। मंगलवार को ईद-उल-फितर की दो रकात नमाज अदा की गयी।
ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल मुसाफा कर लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी फिर दावतों का दौर शुरू हुआ। एक-दूसरे के घर जाकर सेवईयां, खीर-खुरमा,फल आदि पकवाने खाने के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चों का उत्साह अलग ही नजर आ रहा था। बड़े तो बड़े बच्चे भी आपस में गले लग कर एक दूसरे को ईद मुबारक हो ईद मुबारक हो की बधाइयां देते रहें।
नगर पंचायत बनकटी के विभिन्न क्षेत्रों में मथौली,बनकटी, पंखोंबारी, बर्रोहिया, देवमी, शोभनपार, बराहुवां,पक्का बाजार, नेवारी,लालगंज,रौतापार,ठकुरापार, सोहिला,अहिरौली, महथा, बानपुर आदि क्षेत्रों में ईद की नमाज बड़े ही धूम-धाम से अदा की गई।