Breaking News

भाकियू की बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चाः संघर्ष पर जोर

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी की अध्यक्षता में शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही किसान समस्याओं पर चर्चा के साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसान समस्याआंे के समाधान की दिशा में गंभीर नहीं है। बिजली का निजीकरण हुआ तो खेती किसानी और मंहगी होती चली जायेगी। गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई और चीनी मिलों पर करोड़ो रूपयों का बकाया है। यदि सरकार ने प्रभावी कदम उठाकर समस्याओं का समाधान न कराया तो भाकियू आन्दोलन को बाध्य होगी। कहा कि हरिद्वार के चिन्तन शिविर में जो निर्णय लिये गये हैं उसे जमीनी धरातल पर उतारा जायेगा।
मासिक बैठक में पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष जयराम वर्मा, मण्डल महसचिव हृदयराम वर्मा विनोद कुमार चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, रमेश चन्द्र चौधरी, रमेश चन्द्र चौधरी, रामचन्दर सिंह, राम सुरेमन, राम सिंह, राम शव्द चौधरी, जगदीश प्रसाद, वंश गोपाल, सीताराम चौधरी, गंगाराम चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, शुभराम यादव, राम भजन आदि शामिल रहे। बैठक के अंत में भाकियू के सक्रिय सदस्य रामबहाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *