Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

स्कूल चलो अभियान में निकाली गयी न्याय पंचायत स्तरीय रैली

बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत 4 अप्रैल को श्रावस्ती जिले से मुख्यमंत्री जी ने किया था तब से यह कार्यक्रम सभी जिलों में जारी है। इसी क्रम में विकासखण्ड हरैया के जगदीशपुर न्याय पंचायत की स्कूल चलो अभियान की रैली संविलियन विद्यालय उभाई से स्कूल के बच्चों द्वारा एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह शिक्षक संकुल प्रमोद तिवारी, रवीश कुमार मिश्र, मस्तराम, हनुमान प्रसाद, शिल्पी गुप्ता के अगुवाई में प्रारम्भ की गई। बच्चों ने पंक्ति बनाकर गांव में घूमकर गीतों और नारों के माध्यम से सभी को परिषदीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें परिवार सर्वेक्षण, एसएमसी प्रशिक्षण, शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन, छात्र उपस्थिति, नामांकन, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को नोटिस, निपुण भारत अभियान पर कार्ययोजना, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, क्यू आर कोड, प्रिंटरिच मैटेरियल, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, कंपोजिट ग्रान्ट, स्पोर्ट्स ग्रान्ट की फीडिंग आदि पर चर्चा की गई।
रैली और बैठक में नीलम सिंह, अविनाश सिंह, जगदीप वर्मा, धर्मनाथ सिंह, विजय प्रकाश, राजकुमार सिंह, अमित मिश्र, सर्वेश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, राकेश सिंह, आदित्य सिंह, अरुण दूबे, ज्ञान प्रकाश, ज्ञान दास, देवेंद्र शुक्ल, आनन्द दूबे, मेराज अहमद, प्रदीप शुक्ल, अनिल कुमार, संजय विश्वकर्मा, गोविन्द सिंह,उत्तम वर्मा,मधूलिका द्विवेदी, सुमन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।