Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

लापता प्रीती की तलाश जारी

बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसांव निवासिनी प्रीती मिश्रा पत्नी जगदम्बा प्रसाद मिश्रा की खोज लगातार जारी है। यह जानकारी देते हुये उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रीती मिश्रा के भाई अजय पाठक ने अपने बहन के गुम होने की सूचना 5 अक्टूबर 2019 को दिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही उसके लापता होने की सूचना डीसीआरवी एवं प्रोवेशन अधिकारी को दिया गया है।
उन्होने बताया कि दो बच्चों की मां प्रीती मिश्रा के बारे में यदि किसी को सूचना मिले तो वे मोबाइल नम्बर 9369809734, या 9336482929 पर दे सकते हैं।