Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

हरियाली बची रहे इसलिये कर रहे हैं पौधो की सेवा

बस्ती । रविवार को पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में निरन्तर योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने अपने सहयोगियों के साथ पोस्ट मार्टम हाउस, सदर तहसील के सामने और एलआईसी के निकट लगाये गये पौधों की कटाई छटाई व निराई गुडाई किया। गौहर अली ने बताया कि अप्रैल माह में लगाये गये पौधों की देख रेख कर देने से बरसात आते ही उनमें नयी जान आ जाती है, पौधे तेजी के साथ विकसित होते हैं। कहा कि शहरी क्षेत्र में उन्होने महसूस किया है कि लोग गर्मी के चिलचिलाती धूप में पेड़ों की छाव तो चाहते हैं किन्तु पेड़ो की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। जो पौधे उनके द्वारा लगाये गये थे उनमें से कई नष्ट हो गये। कहा कि जिन्दगी के लिये पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। लोगों को शुद्ध आक्सीजन के साथ ही भीषण गर्मी में वृक्षों से ही छाया मिलेगी, पशु पक्षियों को ठिकाना मिल जायेगा। लगाये गये पौधों की कटाई छटाई व निराई गुडाई में गौहर अली के साथ अखिलेश राज आदि ने योगदान दिया।