Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

अजाव गाव में आयोजित श्री राम कथा महायज्ञ में सम्मिलित हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

-श्री राम महा कथा में सम्मिलित होकर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कथा का किया रसपान

संतकबीरनगर। भगवान श्रीराम के आदर्शों और सिद्धांतों की बुनियाद पर ही मानव समाज के उत्थान का स्तूप खड़ा है। त्याग, निष्ठा और सेवा का जो संदेश हमे श्रीराम कथा के श्रवण से मिलता है उसकी कसौटी पर खुद को समर्पित करके ही हम मानवीय मूल्यों की रक्षा कर सकते हैं। उक्त बातें कबीर की धरती पर समाजसेवा के ध्वजवाहक एवम् सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शनिवार को नाथनगर ब्लॉक के ग्राम अजांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में शिरकत करने के दौरान कहीं। डा चतुर्वेदी ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका घरेलू रिश्ता रहा है। ऐसे में इस सरजमीं पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ के साथ अलौकिक कथा के आयोजन से खुद को दूर नहीं रख सका। उन्होंने कहा की यज्ञ और कथा का आयोजन गांव गांव होना चाहिए। ऐसे आयोजनों से जहां मनुष्य का हृदय संतृप्त होता है वहीं वातावरण भी सुगंधित होता है। इससे पहले डा चतुर्वेदी ने श्रीराम की पूजा के साथ ही कथावाचक और अन्य प्रकांड विद्वानों से आशीर्वाद लिया। यज्ञ समिति को 11 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी किया। यज्ञ में शामिल ब्राम्हणों को दान दे कर कथा का भी आनंद उठाया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन ओझा ने डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का अभिनंदन किया। इस दौरान युवा भाजपा नेता राजीव गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिपुरारी त्रिपाठी, वीरेंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, आनंद ओझा, शंकर यादव, राम अशीष यादव, मसलहुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।