Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी, आश्रित को नौकरी देने की मांग

बस्ती । प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव द्वारा लाठी डण्डो से पीटकर तहसील के वरिष्ठ लिपिक (नायब नाजिर) सुनील शर्मा की निर्मम हत्या मामले को लेकर कर्मचारियों में रोष है। सोमवार को उत्तर प्रदेश मिनीस्ट्रीयल कलेक्टेªट कर्मचारी संघ अध्यक्ष एवं प्रान्तीय संयुक्त मंत्री अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर कलेक्टेªट मुख्यालय पर शोक सभा के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीआरओ नीता यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि हत्यारोपी प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील के उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव को तत्काल गिरफ्तार कर बर्खास्त किया जाय, मृतक सुनील कुमार शर्मा के आश्रितों को एक करोड रूपये का मुआवजा देने के साथ ही उनके आश्रित को नौकरी दी जाय। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी न हुई तो आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।
कार्य बहिष्कार और ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी राम कुमार पाल, राधेश्याम, सहायक भू-लेख अधिकारी राघवेन्द्र पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, मुकेश सोनकर, रामचन्द्र, जीवेन्द्र तिवारी, राजेश रंजन, जितेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार, सुमित श्रीवास्तव, राजेश सिंह, फैजान अहमद के साथ ही अनेक कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।