Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

विधान परिषद चुनाव में जीत के लिये सपा नेताओं ने झोंकी ताकत

                 बैठक में बनी रणनीति

बस्ती । बस्ती- सिद्धार्थनगर विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वर्तमान विधान परिषद सन्तोष यादव ‘सन्नी’ की जीत सुनिश्चित करने के लिये सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की बैठक सपा जिलाध्यक्ष एवं नव निर्वाचित विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सदैव ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, जिला पंचायत सदस्यों को सम्मान हुआ और ग्राम प्रधानों को मानदेय की व्यवस्था सपा सरकार में ही हुई। कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव सपा के लिये विशेष महत्वपूर्ण है। उन्होने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे सन्तोष यादव ‘सन्नी’ की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक दें।
सपा जिलाध्यक्ष एवं नव निर्वाचित विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर जनपद में निरन्तर मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। मतदाता सपा की जीत के लिये मन बना चुके हैं क्योंकि ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों आदि की घोर उपेक्षा वर्तमान सरकार में हो रही है।
प्रत्याशी सन्तोष यादव ‘सन्नी’ ने कहा कि उन्होने सदैव जनहित में कार्य किया, कोरोना संकट काल के दौरान बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में आक्सीजन के लिये 15 लाख रूपया उपलब्ध कराया। कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, जिला पंचायत सदस्यों को पर्याप्त अवसर, सम्मान और मानदेय मिले इन सवालों को लेकर उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।
विधायक राजेन्द्र चौधरी, दूधराम, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र, हरिओम श्रीवास्तव, समीर चौधरी आदि ने रणनीति बनाकर मतदाताओं से संवाद बनाने, उन तक अपनी बात पहुंचाने पर जोर दिया। मुख्य रूप से सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर अजीत सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, राघवेन्द्र सिंह, रिन्टू यादव, मो. सलीम, आर.डी. निषाद, गुलाबचंद सोनकर, पिन्टू शुक्ल, मो. जावेद, अखिलेश यादव, तूफानी यादव, रन बहादुर यादव, मो. उमर, अश्विनी कुमार यादव, अरविन्द यादव, अनिल निषाद, तिलकराम गौतम, जगन्नाथ चौधरी, राहुल यादव, सुशील यादव के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।